OnePlus Nord का नया वर्जन Qualcomm Snapdragon 690 के साथ हो सकता है लॉन्च.....

वनप्लस ने भारत समेत यूरोपीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord) लॉन्च कर दिया है। लेकिन इस स्मार्टफोन तक ही कंपनी नॉर्ड को सीमीत नहीं रखना चाहती है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स का यह ब्रांड नॉर्ड को सीरीज के रूप में पेश करेगी। इस सीरीज के तहत कंपनी कई स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

हाल में ही कंपनी ने OnePlus Nord स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है और इसमें अगला स्मार्टफोन भी जल्द ही देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह भी एक 5G स्मार्टफोन ही होगा।
OnePlus Nord की खास बातें
रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस नॉर्ड के लेटेस्ट OxygenOS 10.5 वर्जन में वनप्लस के आने वाले स्मार्टफोन के कई रिफ्रेंस मिलते हैं। वनप्लस के आने वाले इस स्मार्टफोन का कोड नेम Billie हो सकता है। एक्सडीए डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक OxygenOS सेटिंग APK में isSM6350Products मैथड के लिए कई कॉल नजर आती है। यह मैथड डिवाइस के मॉडल को चेक करता है और सही साबित होता है यदि मॉडल का नाम BE2025, BE2026, BE2028 या BE2029 से मिलता है।
SM6350 टैग क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर की ओर इशारा करता है। क्वालकॉम की वेबसाइट के मुताबिक यह मॉडल नंबर भविष्य के वनप्लस स्मार्टफोन के लिए हैं, जो इस चिपसेट पर काम करेंगे। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। यदि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर के साथ कोई नॉर्ड स्मार्टफोन आता है तो संभवतः यह वहीं फोन होगा, जिसका वनप्लस के को-फाउंडर Carl Pei ने जिक्र किया था।
यह स्मार्टफोन इस साल के अंत तक अमेरिकी बाजार में लॉन्च हो सकता है। इस डिवाइस के भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है। चूंकि यह वनप्लस की ओर से लॉन्च नई सीरीज है, इसलिए कंपनी ग्राहकों को इस ओर आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रही है। वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन को कंपनी ने काफी आकर्षक कीमत पर भारत में लॉन्च किया है।

अन्य समाचार