हीमोग्लोबिन एक प्रकार का प्रोटीन होता है जिसमें आयरन होता है. यह ऑक्सीजन को शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में पहुंचाता है. स्वस्थ पुरुष के शरीर में 13-16 और महिला में 12-14 मिलिग्राम प्रति डेसिलीटर हीमोग्लोबिन होना चाहिए. हाथ-पांव में सूजन, एकाग्रता का अभाव, जल्दी थकना और सांस फूलना शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने के लक्षण हैं.
कारण : आयरन और विटामिन बी-12 की कमी, शरीर के किसी भाग से रक्तस्राव होना जैसे अत्यधिक महावारी, बवासीर, आंतों का अल्सर और मलद्वार से खून आना.
जांच: स्टूल की जांच, सोनोग्राफी, कंप्लीट ब्लड काउंट, विटामिन बी-12 और बोन मैरो की जाँच से कमी के कारणों का पता चलता है. दूर करें कमी
खून की कमी दूर करने के लिए सबसे पहले खाने में हरी सब्जियां (पालक, मैथी), फल और सलाद की मात्रा बढ़ानी चाहिए. आयरन की गोलियां या आयरन सुक्रोच के इंजेक्शन, विटामिन बी-12 की गोली या इंजेक्शन डॉक्टरी सलाह से लें. ज्यादा खून की कमी है तो मरीज को विशेषज्ञ के बताए अनुसार ब्लड चढ़वा लेना चाहिए.