रोहतास । जिले में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा होने लगा है। बुधवार को जांच में 121 नए लोगों नया संक्रमण मिला। वहीं 126 मरीज स्वस्थ होकर घर गए । गत 24 घंटे में दो संक्रमितों की मौत भी हो गई। अब यहां कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1885 हो गई है। जबकि 1120 मरीज स्वस्थ होकर अबतक घर चले गए हैं। 750 का इलाज कोविड केयर सेंटर, कोविड हेल्थ सेंटर व आइसोलेशन केंद्र में चल रहा है। जिले में कोरोना से अबतक 15 लोगों की मौत हो गई है।
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि बुधवार को सदर अस्पताल के अलावा सभी अनुमंडलीय व पीएचसी के अलावा एनएमसीएच में हुए कोरोना सैंपल की जांच में 121 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजीटिव पाया गया है। सभी को स्थिति के अनुसार होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है। सिविल सर्जन ने कहा कि कोविड केयर सेंटरों में इलाज की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अन्य चिकित्सकों की सेवा भी लेने का प्रयास जारी है। ऑक्सीजन सिलेंडर व दवा की कमी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज 126 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। बताया कि अबतक जिले में 15 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा के लिए एनएमसीएच पटना भी भेजा जा रहा है। बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटिजन किट से जांच होने से तत्काल संक्रमण का पता चल जा रहा है, जिससे मरीजों का इलाज समय से शुरू करा दिया जा रहा है। कोरोना मीटर :
कुशल मजदूरों को मिलेगा रोजगार, योजना बनाने में जुटा श्रम विभाग यह भी पढ़ें
कुल संक्रमित - 1885
कुल स्वस्थ हुए- 1120
अबतक मृत - 15
कुल सक्रिय - 750
कंटेंमेंट जोन - 145
हॉट स्पॉट : 00 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज
कुल नये संक्रमित : 121
कुल स्वस्थ हुए : 126
कुल मौत : 00
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस