रांची, 28 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे पड़ोसी राज्यों के कारण बढ़े हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात मंगलवार को कही।राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि झारखंड में कोविड-19 के 65 फीसदी मामले या तो बिहार या पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा, कोरोनावायरस संक्रमण से पीड़ित लोग बेहतर इलाज के लिए बिहार से यहां आ रहे हैं। कम से कम 65 फीसदी कोरोरना मरीज बिहार या पश्चिम बंगाल से आए हैं या यह संभव है कि उनके परिवार के सदस्य इन दोनों राज्यों से आए हों।
झारखंड में इस समय कोरोना के 8,800 से ज्यादा मामले हैं। वायरस संक्रमण से अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों में से 32 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर, जबकि 22 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।
-आईएएनएस