मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को फिर जोरदार तेजी रही। सेंसेक्स 558.22 अंकों यानी 1.47 फीसदी की उछाल के साथ 38,492.95 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 168.75 अंकों यानी 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 11300.55 पर ठहरा। ऑटो, वित्तीय और आईटी सेक्टरों में जोरदार लिवाली रही और विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार को सपोर्ट मिला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 117.45 अंकों की तेजी के साथ 38,052.18 पर खुला और 38,554.72 तक उछला जबकि दिनभर कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,998.13 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 22.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,154.10 पर खुला और 11,317.75 तक उछला जबकि निफ्टी का निचला स्तर दिनभर के कारोबार के दौरान 11,151.40 रहा।
हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 103.69 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 13,668.92 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 77.88 अंकों यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 12,917.42 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी रही जबकि पांच शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट (7.17 फीसदी), टीसीएस (4.69 फीसदी), कोटक बैंक (4.56 फीसदी), एमएंडएम (4.44 फीसदी) और मारुति (4.06 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में आईसीआईसआई बैंक (1.84 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.41 फीसदी), एशियन पेंट (1.02 फीसदी), ओएनजीसी (0.93 फीसदी) और आईटीसी (0.41 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में ऑटो (3.26 फीसदी), आईटी (2.54 फीसदी), मूलभूत सामग्री (2.41 फीसदी), धातु (2.32 फीसदी), और टेक (2.18 फीसदी) शामिल रहे।
- आईएएनएस