कुदरा। कुदरा प्रखंड में सकरी गांव कोरोना का हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है। कुदरा के पीएनबी ब्रांच में मैनेजर सहित कई कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमण के सबसे अधिक मामले सकरी गांव के विभिन्न मोहल्लों में सामने आ रहे हैं। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 के चार पॉजिटिव मामले सामने आए जिनमें सकरी गांव के वार्ड संख्या तेरह का युवक और उसकी पत्नी शामिल हैं। चंद रोज पहले सकरी गांव के ही वार्ड संख्या आठ के स्कूल संचालक और उनके पिता, वार्ड संख्या सात के फर्नीचर दुकान के मालिक और उनकी पत्नी तथा वार्ड संख्या दो के एक निजी चिकित्सक भी पॉजिटिव आ चुके हैं। हालांकि निजी चिकित्सक दोबारा जांच में निगेटिव पाए गए हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता सिंह ने बताया कि मंगलवार को जो नए मामले सामने आए उनमें प्रखंड के डेरवा गांव की एक आशा कार्यकर्ता तथा कुदरा बाजार का किराना दुकान मालिक शामिल हैं। मंगलवार को रैपिड एंटीजन किट से पीएचसी में कुल 28 लोगों की जांच हुई जिसमें ये दो मामले पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा चंद रोज पहले कुदरा के पीएनबी के प्रबंधक के संक्रमित पाए जाने के बाद कराई गई जांच में उस बैंक के चार अन्य कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए जिनमें एक लालापुर में रहता है। लालापुर में एक लड़की भी जांच में पॉजिटिव पाई गई है। इस सप्ताह प्रखंड में कोविड-19 के जो पॉजिटिव मामले मिले हैं उनमें कझार घाट गांव का एक ग्रामीण भी शामिल है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिन जगहों पर संक्रमण के मामले मिल रहे हैं वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है। प्रखंड क्षेत्र में अब तक बीस कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं, जिनमें वर्तमान में सोलह एक्टिव हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस