कोलकाता.पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने राज्य में हफ्ते में दो दिन लगने वाले लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. बंगाल में हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन रहता है जो कि अब 31 अगस्त तक होगा. वहीं पहली अगस्त को पड़ रहे बकरीद के त्योहार को देखते हुए ममता बनर्जी ने आदेश दिया है कि इस दिन राज्य में कोई पाबंदी नहीं रहेगी. ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि हमने बचे हुए जुलाई माह और पूरे अगस्त में रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगाना तय किया है. ममता ने कहा कि रविवार के अलावा हफ्ते में एक दिन और लॉकडाउन लगाया जाएगा. इसके बारे में ममता ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कल यानी कि 29 जुलाई के अलावा 2, 5, 8-9, 16-17, 23-24 और 31 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. जानकारी के लिए बता दें बंगाल में कुल मामलों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच चुकी है जबकि 1400 से ज्यादा लोगों की अब तक जान गई है. स्वास्थ्य विभाग के आखिरी अपडेट के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 2,112 नए मामलों की पुष्टि हुई, जबकि 2,166 लोगों को पिछले 24 घंटे में अस्पताल से छुट्टी दी गई. बयान में बताया गया है कि राज्य में कुल मामले 60,830 हो गए हैं. इसके अलावा 39 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,411 हो गई है.