कोलकाता.राज्य सरकार द्वारा संचालित एस.एस.के.एम अस्पताल में एक नर्स की कोविड-19 से मंगलवार को मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले प्रियंका मंडल(33) में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उसे उपचार के लिए बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भेज दिया गया. अधिकारियों ने बताया, "एस.एस.के.एम के हृदयरोग इकाई के आईसीयू में काम करने वाली नर्स प्रियंका पिछले दो दिनों से जीवन रक्षक प्रणाली पर थी. उसे सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही थी और कल शाम उसकी हालत बिगड़ने लगी थी. आज सुबह उसने दम तोड़ दिया."