मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। पितृसत्तात्मक समाज द्वारा महिलाओं के अधिकारों का हनन किया जाता रहा है और अब इसी समाज के दंभ को चुनौती देने के मकसद से बनाई गई एक पाकिस्तानी वेब सीरीज को 11 अगस्त रिलीज किया जाएगा।परियोजना का शीर्षक चुड़ैल्स है, जिसे पाकिस्तानी फिल्मकार असीम अब्बासी द्वारा निर्देशित किया गया है।
वह कहते हैं, यह एक सशक्त महिला के आत्म-खोज, सशक्तीकरण और बहिनपन की कहानी है। मुझे लगता है कि चुड़ैल्स एक प्रासंगिक विषय के साथ एक सामयिक शो है जिसके साथ दुनिया भर के दर्शक तालमेल बिठा पाएंगे।
सीरीज में सरवत गिलानी, निम्रा बुचा, मेहर बानो और यासरा रिजवी जैसे कलाकार महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।
चुड़ैल्स से अब्बासी डिजिटल क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं।
शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर प्रसारित किया जाएगा। यह जिंदगी ब्रांड के तहत एक मूल कंटेंट शो है, जिसमें पाकिस्तानी शो, टेलीफिल्म्स वगैरह शामिल हैं।
-आईएएनएस