Sushant Singh Rajput News : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज एक नया मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR एफआईआर दर्ज करा दी है। पटना मध्य क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि सुशांत के पिता केके सिंह की की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अभिनेता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज कराई गई है। रिया के खिलाफ कई मामलों के शिकायत दर्ज की गई है जिसमें उन्हें अपने प्यार में फंसाकर पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप भी शामिल है'। इंस्पेक्टर के मुताबिक सुशांत के केस की जांच करने के लिए बिहार से चार लोगों की पुलिस की टीम मुंबई पहुंच चुकी है, जो इस केस से जुड़े सभी जरूरी कागज़ात मुबंई पुलिस से कलेक्ट करेगी। पटना पुलिस टीम में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के साथ इंस्पेक्टर मो. कैसर आलम, मनोरंजन भारती और एक अन्य इंस्पेक्टर शामिल हैं।चार सदस्यीय पुलिस टीम मुंबई पहुंची एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानेदार निशांत केस के अनुसंधानकर्ता है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद निशांत सहित चार सदस्यीय टीम को मुंबई भेजा गया है। टीम मुंबई पहुंच गई है और वहां की पुलिस से संपर्क में है।पटना पुलिस करेगी रिया से पूछताछपटना पुलिस मंगलवार को मुंबई पहुंच कर वहां के एक बड़े अधिकारी से संपर्क की है। काफी देर बातचीत के बाद सुशांत के केस डायरी की कापी उपलब्ध कराने का आग्रह भी की है। पुलिस के अनुसार रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाया है। सूत्रों की मानें तो आरोप है कि रिया ने सुशांत को अपने परिवार से अलग कर रखा था। बताया जा रहा है कि उनके बैंक अकाउंट को भी वही मैनेज करती थी। रिया पर सुशांत के रुपयों के गबन का भी आरोप लगाया गया है। सुशांत पटना पुलिस रिया चक्रवर्ती और दो अन्य लोगों से पूछताछ के अलावा जो भी आरोप लगाए गए। पटना पुलिस उन सभी बिंदुओं पर छानबीन करेगी। सुशांत के बैंक अकाउंट से लेकर बिजनेस के पहलुओं को भी पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है।अभिनेता शेखर सुमन ने जताई खुशी सुशांत के केस को लेकर अभिनेता शेखर सुमन भी लगातार एक्टिव हैं। एक्टर ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की जानकारी दी है, साथ ही बिहार से पुलिस की चार लोगों की टीम के मुंबई जाने पर खुशी ज़ाहिर की है। शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक अच्छी खबर आ रही है, सुशांत के परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद पटना पुलिस बॉम्बे आ गई है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है’।Sushant Singh Rajpur Death Case में सोमवार को Director Mahesh Bhatt से पूछताछ की गई है। अब Karan Johar के Dharma Production के CEO Apoorva Mehta अपना बयान दर्ज कराने Amboli Police Station पहुंचे अपूर्व मेहता से सुशांत सिंह सुसाइड मामले में 4 घंटे तक पूछताछ की गई। इस मामले में शुरुआत से ही Karan Johar Troll किए जा रहे हैं। कई लोग सुशांत की मौत का जिम्मेदार करण जौहर तक को बता रहे हैं। कंगना रनौत लगातार करण जौहर पर निशाना साध रही हैं। इसी सिलसिले में Dharma Production के CEO Apoorva Mehta को पूछताछ के लिए बुलाया गया, सुशांत ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ Film Drive में काम किया था।