रेलवे की तरफ से बड़ी घोषणा: पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी, रेलवे और SBI ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन, 25 दिसंबर 2020, तक 3 करोड़ 'IRCTC & SBI RuPay Credit Card' जारी करने का लक्ष्य है रखा!

अभी-अभी पियूष गोयल ने अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए एक बड़ी खबर दी है। दरअसल, पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट की है। उन्होंने लिखा है कि, रेलवे और एसबीआई ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसंबर 2020 तक तीन करोड़ आईआरसीटीसी और एसबीआई रुपे कार्ड जारी करने की बड़ी लक्ष्य खड़ी कि है। इस अवसर पर पीयूष गोयल ने हमें बड़ी जानकारी प्रदान की है। पीयूष गोयल ने इस बात को लिखते हुए नीचे एक वीडियो को भी डाला है। 


पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट की है। उन्होंने लिखा है कि, रेलवे और एसबीआई ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसंबर 2020 तक तीन करोड़ आईआरसीटीसी और एसबीआई रुपे कार्ड जारी करने की बड़ी लक्ष्य खड़ी कि है। #coronavirus pic.twitter.com/Xla8iA51Xu


रेलवे और SBI ने स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन, 25 दिसंबर 2020, तक 3 करोड़ 'IRCTC & SBI RuPay Credit Card' जारी करने का लक्ष्य रखा है pic.twitter.com/BUk6ooraUG

अन्य समाचार