फिर आगे आए सोनू सूद, सड़क किनारे सब्जी बेचने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी लगवाई

कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरोें को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन के लिए मसीहा बनकर आगे आए सोनू सूद। सोनू सूद ने इन प्रवासीयों की तब तक मदद की जब तक एक एक प्रवासी मजदूर अपने घर नहीं पहुंच गया। सोनू सूद की यह मदद आज भी जारी है और अगर कोई भी उनसे मदद की गुहार लगाता है तो वह जरूर मदद के लिए आगे आते हैं। वहीं अब सोनू सूद फिर से मदद के लिए आगे आए हैं।


पहले की तरह अब भी लोग जब सोनू सूद से मदद मांगते हैं तो सोनू सूद मदद के लिए जरूर आगे आते हैं। हाल ही में एक यूजर ने ट्वीटर के माध्यम से सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। दरअसल उस यूजर ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद करने की गुहार लगाई थी। जरूरतमंदों के मसीहा बने सोदू सूद इस बार भी मदद के लिए आगे आए और उन्होेंने तुंरत इस पर काम भी किया।
यूजर ने शेयर की वीडियो
— Ritchie Shelson (@ritchieshelson) July 26, 2020 जिस यूजर ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई उसने उस सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की का एक वीडियो भी साझा किया है। जो लॉकडाउन के चलते कंपनी से काम से निकाल दी गई थी। दरअसल कोविड-19 के संकट में उस कंपनी ने लड़की को काम से निकाल दिया था लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी उस लड़की ने हार नहीं मानी और अपना पेट पालने के लिए और अपने परिवार के पालन पोषण के लिए सबजी बेचना शुरू किया ताकि वो अपना गुजारा कर सके। यूजर ने लगाई मदद की गुहार यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सोनू सूद को टैग किया और उनसे मदद की गुहार लगाई। सोनू सूद को टैग करते हुए यूजर ने लिखा , ' सर प्लीज देखिए कि शारदा की क्या हरसंभव मदद की जा सकती है। उम्मीद है आप जवाब देंगे। मदद के लिए आगे आए सोनू — sonu sood (@SonuSood) July 27, 2020 हर बार जरूरतमंदों की मदद करने वाले सोनू इस बार भी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने शारदा की नौकरी लगवा दी। उन्होंने यूजर को ट्वीटर पर रिप्लाई करते हुए लिखा, मेरी ऑफिशियल टीम शारदा से मिल चुकी है। इंटरव्यू हो गया है। जॉब लेटर भी भेज दिया गया है। जय हिंद। लान्च किया था प्रवासी रोजगार एप्प वहीं आपको बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने कोरोना काल में बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूरों के लिए एक एप्प लॉन्च किया था जिसके माध्यम से वह उन प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे और उन्हें रोजगार दिलवाएंगे। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: PunjabKesari
जिस यूजर ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई उसने उस सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की का एक वीडियो भी साझा किया है। जो लॉकडाउन के चलते कंपनी से काम से निकाल दी गई थी। दरअसल कोविड-19 के संकट में उस कंपनी ने लड़की को काम से निकाल दिया था लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी उस लड़की ने हार नहीं मानी और अपना पेट पालने के लिए और अपने परिवार के पालन पोषण के लिए सबजी बेचना शुरू किया ताकि वो अपना गुजारा कर सके।
यूजर ने लगाई मदद की गुहार
यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सोनू सूद को टैग किया और उनसे मदद की गुहार लगाई। सोनू सूद को टैग करते हुए यूजर ने लिखा , ' सर प्लीज देखिए कि शारदा की क्या हरसंभव मदद की जा सकती है। उम्मीद है आप जवाब देंगे।
मदद के लिए आगे आए सोनू
— sonu sood (@SonuSood) July 27, 2020 हर बार जरूरतमंदों की मदद करने वाले सोनू इस बार भी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने शारदा की नौकरी लगवा दी। उन्होंने यूजर को ट्वीटर पर रिप्लाई करते हुए लिखा, मेरी ऑफिशियल टीम शारदा से मिल चुकी है। इंटरव्यू हो गया है। जॉब लेटर भी भेज दिया गया है। जय हिंद। लान्च किया था प्रवासी रोजगार एप्प वहीं आपको बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने कोरोना काल में बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूरों के लिए एक एप्प लॉन्च किया था जिसके माध्यम से वह उन प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे और उन्हें रोजगार दिलवाएंगे। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: PunjabKesari
हर बार जरूरतमंदों की मदद करने वाले सोनू इस बार भी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने शारदा की नौकरी लगवा दी। उन्होंने यूजर को ट्वीटर पर रिप्लाई करते हुए लिखा, मेरी ऑफिशियल टीम शारदा से मिल चुकी है। इंटरव्यू हो गया है। जॉब लेटर भी भेज दिया गया है। जय हिंद।
लान्च किया था प्रवासी रोजगार एप्प
वहीं आपको बता दें कि इससे पहले सोनू सूद ने कोरोना काल में बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूरों के लिए एक एप्प लॉन्च किया था जिसके माध्यम से वह उन प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे और उन्हें रोजगार दिलवाएंगे।

अन्य समाचार