सुशांत मामले में धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता का बयान दर्ज

मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अपनी जांच के हिस्से के रूप में मुंबई पुलिस ने फिल्मकार करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता का बयान दर्ज किया।मेहता को मंगलवार सुबह शहर के अंबोली पुलिस स्टेशन के बाहर देखा गया।

इस बीच, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हाल ही में पुष्टि की है कि यदि आवश्यक हुआ तो जौहर को भी पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को मुंबई पुलिस ने फिल्मकार महेश भट्ट का बयान दर्ज किया था।
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने घर पर फांसी पर लके पाए गए थे। उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि अभिनेता ने आत्महत्या की है, मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार