कोरोना मरीजों से बिल के रूप में अधिक पैसा वसूलने की शिकायत के बाद मीरा भायंदर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (MBMC) ने गैलेक्सी अस्पताल (galaxy hospital in mira road) को झटका दिया है। मीरा-भायंदर नगरपालिका प्रशासन (MBMC) ने गैलेक्सी अस्पताल की मान्यता कोविड-19 (Covid-19) अस्पताल (DCH) के रूप में निरस्त कर दिया है। साथ ही इस निजी अस्पताल को मरीज से वसूले गए बिल की राशि को वापस करने का भी आदेश जारी किया गया है।
मीरा-भायंदर नगरपालिका क्षेत्र में सरकार के आदेशानुसार निजी अस्पतालों को कोविड-19 के केस में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही कोविड रोगियों से बिल वसूलना आवश्यक है, इससे अधिक बिल वसूलने पर कार्रवाई के भी आदेश दिए गए हैं। लेकिन गैलेक्सी अस्पताल (galaxy hospital) प्रशासन द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ कोरोना मरीजों से इलाज के अधिक पैसे वसूल कर रहा था। इस बारे में प्रशासन को आये दिन गैलेक्सी अस्पताल की शिकायतें मिल रही थी।
MBMC में प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए 80 फीसदी बेड आरक्षित रखने का आदेश दिया गया है, साथ ही सरकारी द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार ही कोरोना मरीजों से बिल वसूलने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि, इन निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अगर कोई अस्पताल पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
इसके पहले नगरपालिका प्रशासन ने निजी अस्पतालों को एक नोटिस जारी कर उन्हें सरकार के दिशानिर्देशों का पालन न करने के संबंध में एक बयान प्रस्तुत करने को कहा था। लेकिन गैलेक्सी अस्पताल की तरफ से कोई बयान नहीं दर्ज कराया गया था और गैलेक्सी अस्पताल की ऑडिट में मरीजों से अधिक पैसे वदुलने की शिकायत भी सही पाई गई। और अस्पताल यह भी साबित नहीं कर पाया कि, उसने मरीजों को पैसा लौटा दिया है।
इसके बाद मीरा-भायंदर के कमिश्नर विजय राठौर (MBMC commissioner vijay rathour) ने गैलेक्सी अस्पताल की कोविड-19 की मान्यता को रद्द कर दिया। साथ ही अस्पताल को मरीजों से ओवरचार्ज की गई राशि की वसूली का भी आदेश दिया है।