नौकरी गई तो सब्जी बेचने लगी महिला इंजीनियर, सोनू सूद ने भेजा जॉब लेटर, जानिए लड़की ने क्या कहा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर और कोरोना संकट में जरूरतमंद लोगों के मददगार सोनू सूद पिछले कुछ महीनों से अपनी दरियादिली को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर और अब कई अलग-अलग लोगों की मदद कर सोनू सूद हर जरूरतमंद की बड़ी उम्मीद बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक किसान को ट्रैक्टर गिफ्ट करने के बाद एक लड़की की मदद की, जिसकी नौकरी कोरोना की वजह से चली गई थी। सोनू सूद ने उस लड़की की मदद करते हुए उसके घर जॉब लेटर भेजा है।


सब्जी बेचती हुई लड़की का वीडियो वायरल
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके मूल निवास तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले सोनू सूद अब हर जरूरतमंद की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। सोनू के पास कोई भी मदद की उम्मीद से आता है तो वह उसे निराश नहीं करते और पूरी मदद करते हैं। इतना ही नहीं सोनू ने अगर किसी की मजबूरी को देख लिया तो भी वह उसकी सहायता के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ एक सब्जी बेचती हुई लड़की के साथ हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सब्जी बेचने को मजबूर लड़की को दिलाई जॉब
एक यूजर ने ट्विटर पर सोनू सूद को लड़की का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय सोनू, यह शारदा है जिन्हें कोरोना संकट के चलते VirtusaCorp ने नौकरी से निकाल दिया था। लेकिन इस बीच शारदा ने हार नहीं मानी और अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए सब्‍जी बेचना शुरू कर द‍िया। कृपया देखें, अगर आप किसी तरह इनकी मदद कर सकेत हैं तो, उम्मीद है आप जवाब देंगे।' हमेशा की तरह सोनू ने इस ट्वीट का भी जवाब दिया है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मांगी नौकरी
ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा, 'मेरे अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की है, इंटरव्‍यू भी हो चुका है और जॉब लेटर भी भेजा जा चुका है। जय हिंद।' एक बार फिर सोनू सूद अपने काम से सोशल मीडिया पर छा गए हैं, कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग उन्हें रियल हीरो भी कह रहे हैं। इसके साथ ही कई यूजर्स ने उनके ट्वीट को री-ट्वीट भी किया है। सोनू द्वारा लड़की को जॉब दिलाए जाने के बाद कई यूजर्स ने भी उनसे नौकरी की मांग की है।

कौन हैं सब्जी बेचने वाली शारदा?
कोरोना वायरस के चलते नौकरी गंवाने वाली शारदा पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। नौकरी जाने के बाद उन्हें मजबूरी में सब्जी बेचना पड़ा, लॉकडाउन के कुछ महीने पहले ही उन्हें अपनी पहली नौकरी मिली थी। तीन महीने की ट्रेनिंग चली इसके बाद सीधे प्रोजेक्ट पर काम करना था। इसी बीच हैदराबाद में कोरोना वायरस को लेकर बंदी का दौर शुरू हो गया। इसके बाद कंपनी ने शारदा को यह कहते हुए निकाल दिया कि प्रोजेक्ट नहीं मिल रहे हैं, इसलिए सैलरी नहीं दे सकते। इसके बाद शारदा ने अपना घर संभालने के लिए सब्जी बेचने का काम शुरू किया।

इसमें कोई शर्म की बात नहीं: महिला इंजीनियर
इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में 26-वर्षीय महिला इंजीनियर शारदा ने अपने सब्जी बेचने वाले काम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, मैं अपने घर के किराए का भुगतान करने और मेहनत से अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरी कर रही हूं, इसमें कोई शर्म की बात नहीं है...हम इज्जत की जिंदगी जी रहे हैं। बता दें कि शारदा के पिता भी एक सब्जी विक्रेता थे इसलिए लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद उन्होंने ने भी सब्जी बेचने का व्यवसाय की अपनाने का फैसला लिया।

सोनू सूद ने लॉन्च किया जॉब हंट ऐप
ऐसे कई बेरोजगार लोगों की मदद के लिए अब सोनू सूद ने जॉब हंट ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है 'प्रवासी रोजगार' है। सोनू सूद का ये 'प्रवासी रोज़गार' नामक इस मुफ्त ऑनलाइन ऐप प्रवासियों को रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारी और जॉब से संबंधित सही लिंक प्रदान करेगा। ये ऐप देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करेगा। 47 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि प्रवासियों को जब वह घर भिजवा रहे थे तो उनके दिमाग में हमेशा ये सवाल उठता था कि ये प्रवासी इस महामारी के बीच कैसे रोजगार तलाश पाएंगे। उन्‍होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से हम इसके बारे में योजनाएं बना रहे थे ताकि हम यह सुनिश्चित कर पाएं कि इसमें वही रोजगार जुड़े जो काम हमारे देश में फिलहाल चल रहा है।

24x7 हेल्पलाइन भी शुरु की गई है
सोनू सूद द्वारा लांच गए इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से परिधान, स्वास्थ्य सेवा, इंजीनियरिंग, बीपीओ, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों से जुड़ी 500 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां हैं, जो नौकरी के अवसर प्रदान करती हैं। 'प्रवासी रोज़गार 'विशिष्ट अंग्रेजी बोलने के लिए विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों भी चलाएगा। इसके लिए नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोयम्बटूर, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम में 24x7 हेल्पलाइन भी शुरु की गई है।

'द कपिल शर्मा' शो के पहले गेस्ट होंगे सोनू सूद
बता दें कि कोरोना काल में 'द कपिल शर्मा' के फैंस का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है क्योंकि ये शो बहुत जल्द अपने नए एपिसोड के साथ आपके बीच आने वाला है, शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है, शूटिंग सेट्स की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस शो के पहले मेहमान प्रवासी मजदूरों के लिए सुपर हीरो बने सोनू सूद हैं, जिनके साथ कपिल की टीम ने खूब मौजमस्ती की है, इस शो में सोनू प्रवासी मजदूरों के साथ अपने अनुभव से लेकर ट्विटर पर लोगों से कनेक्ट होने तक के बारे में बात करेंगे।

अन्य समाचार