मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि वह बॉलीवुड में सबसे अधिक प्रासंगिक बने रहने का बोझ खुद पर नहीं रखतीं। वाणी ने आईएएनएस को बताया, अगर मैं इण्डस्ट्री में सबसे अधिक प्रासंगिक होने का बोझ रखती तो मैं वह वो सब नहीं कर पाती तो मैंने अपनी पसंद से किया।
अभिनेत्री ने 2013 में बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में एक छोटी सी लड़की का किरदार निभाकर प्रशंसा हासिल की थी। इसके बाद बेफिक्रे (2016) और वॉर (2019) में काम किया।
उन्होंने कहा, मुझे जो पसंद है और जो मैं चाहती हूं, उसे करके मैं खुश हूं। ये मेरे फैसले हैं और मैं खुश हूं कि मुझे अपने लिए इन मौकों को चुनने का अवसर मिला।
वाणी के पास वर्तमान में शमशेरा और बेल बॉटम फिल्में हैं। रणबीर कपूर और संजय दत्त अभिनीत शमशेरा 1800 के दशक की एक डकैती पर आधारित फिल्म है, जिसमें वाणी को एक नर्तकी के रूप में कॉस्ट किया गया है।
वहीं बेल बॉटम में अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी हैं।
-आईएएनएस