भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने आज 'विश्व हेपेटाइटिस दिवस' पर कहा कि हेपेटाइटिस एक जानलेवा रोग है, लेकिन सही समय पर परीक्षण और उपचार से जिदगियों को बचाया जा सकता है। श्री चौहान ने ट््वीट के माध्यम से लिखा है ' हेपेटाइटिस एक जानलेवा रोग है, लेकिन सही समय पर परीक्षण और उपचार से अनमोल जिदगियों को बचाया जा सकता है। आइये, जागृति की ज्योत जलायें। 'वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे' के महान उद्देश्यों को पूरा करने में सहयोगी बनें। स्वयं जागरुक रहें और दूसरों को जागरुक कर मानव धर्म निभायें। '