जानिए कैसे चकला -बेलन के ये उपाय बदलेगा आपकी किस्मत

महिलाओं को घर की लक्ष्मी रसोई घर को लक्ष्मी का वास माना जाता है। ऐसे में महिलाओं को किचन की साफ सफाई पर ध्यान रखना चाहिए। इससे जुड़े वास्तु टिप्स उन्हें पता होना चाहिए। लेकिन चकला बेलन राहु का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे मैं इनको सही जगह रखना और सही तरीके से रखना बेहद जरूरी है। तो चलिए आपको बताते हैं।

बहुत सारी महिलाएं चकला बेलन पर रोटियां बेलकर ऐसे ही रख देती है। जो कि गलत है रोटी बनाने के बाद कभी भी चकला बेलन गंदा ना छोड़े। ऐसा करने से घर में धन की हानि होती है। जब भी चकला बेलन इस्तेमाल करें। तो कोशिश करें कि उनमें से आवाज ना आए। वास्तु की मानें तो जो उससे आवाज आती है। उससे धन की हानि होती है ऐसे में जब आप इसका इस्तेमाल करें। तो उसके नीचे कपड़ा जरूर रखें। वास्तु के मुताबिक चकला बेलन सुखाकर ही रखनी चाहिए ऐसे में कवियों ने उल्टा नहीं रखना चाहिए।
वास्तु के मुताबिक स्टील का चकला बेलन इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। वही लकड़ी के चकला बेलन से परिवार की सेहत पर असर पड़ता है।
रात को सोने से पहले चकला बेलन अच्छे से धो कर साफ़ करना चाहिए कुछ लोग एक या 2 दिन छोड़कर इसे साफ करते हैं मगर ऐसा करने से आपकी सेहत को नुकसान पहुंचता है और घर के अंदर वास्तुदोष भी पैदा होते हैं।

अन्य समाचार