28 जुलाई। बालों का असमय सफेद होना बेहद आम बात हो चुकी है। कई लोग सफेद बालों को तोड़ देते हैं तो कई लोग हेयर डाई लगाकर उसे छुपाने की कोशिश करते हैं। मगर दोनों ही हालातों में इस तरह सफेद बालों को छिपाना, उनकी संख्या को और भी ज्यादा बढ़ा सकता है।
बालों की सफेदी को अगर प्राकृतिक चीजों के उपयोग से कम किया जाए, तो इससे बालों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा। सफेद बालों को काला करने के लिए आंवला एक बेहतरीन औषधि है। इसमें विटामिन सी, फास्फोरस, आयरन, कैल्शियम, कैरोटीन, विटामिन बी, फाइबर और ऐसे कई तत्व मौजूद होते हैं, जिन्हें बालों के लिए वरदान माना जाता है। यदि आप इससे हेयर डाई बनाना चाहते हैं, तो यहां जानें इसकी विधि और लगाने का भी तरीका...
सामग्री-
लोहे की कढ़ाई
पानी- 1 कप
आंवला पाउडर- 2 चम्मच
बनाने की विधि-
लोहे की कढ़ाई को गैस पर चढ़ाएं और उसमें 1 कप पानी डालें। फिर इसमें आंवला पाउडर डालें और 15 मिनट तक उबालें। जब यह उबलना शुरू हो जाए तब इसे बंद कर दें। अब कुछ देर के बाद इस मिश्रण को किसी स्टील की कटोरी में छान लें। लीजिए आपकी हेयर डाई तैयार हो चुकी है।
लगाने का तरीका
इस हेयर डाई को अपने वाइट बाल पर टूथब्रश की मदद से लगाएं। या फिर आप चाहें तो इससे अपने पूरे बालों को कवर कर लें। वे लोग जिनकी खोपड़ी से बाल उड़ चुके हैं, वो अपने स्कैल्प पर भी इसे लगा सकते हैं। इस पेस्ट को कम से कम 8 घंटे के लिए लगाएं रखें, फिर बालों को सादे पानी से धो लें। यदि आप इसे लगाने के
आंवले में फाइटो-न्यूट्रिएंट्स, विटामिन और खनिज पदार्थ होते हैं, जो कि स्कैल्प पर रक्त के प्रवाह को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे बाल हेल्दी, लंबे और घने बनते हैं। आंवले में मौजूद विटामिन-सी प्रोटीन का उत्पादन करता है, जिससे बाल बढ़ते भी हैं और घने भी होते हैं। ये कोलाजन बालों की मृत कोशिकाओं को हटाने और नई कोशिकाओं के निमार्ण में भी मदद करता है। साथ ही यह हेयर डाइ का भी काम करता है। यदि आपके बाल सफेद होना शुरू हो चुके हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कर बालों को वापस काला बना सकती हैं।