गाजियाबाद, 28 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सोमवार को एक 21 साल के युवक ने कथित तौर पर रिहायशी इमारत की 22वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।पुलिस ने बताया कि यह घटना इंदिरापुरम इलाके की है।
पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने वाला शख्स अवसाद से पीड़ित था। उसने हालांकि किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।
एएसपी अंशू जैन ने बताया कि जब यह घटना घटी, तब मरहूम शख्स के परिजन घर पर ही मौजूद थे।
जैन के मुताबिक उसी इमारत में रहने वाले लोगों ने इस घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी।
मारा गया युवक छात्र था और अपनी जान देने के लिए अपनी सोसाइटी की दूसरी इमारत की 22वीं मंजिल पर गया था। इस दौरान कई लोगों ने उसे इमारत बदलते देखा था।
शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लगता है। पुलिस हालांकि सभी कोण से मामले की जांच कर रही है।
-आईएएनएस