नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। एयरलाइन दिग्गज स्पाइसजेट पहली लंबी दूरी की उड़ान एमस्टर्डम के लिए संचालित करेगी।विमानन कंपनी एक अगस्त से भारत से एम्सटर्डम के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान का संचालन करेगी। पिछले सप्ताह जून में, विमानन कंपनी को अमेरिका और ब्रिटेन के लिए उड़ानों के संचालन की इजाजत मिली थी।
इसी के तहत, केंद्र ने विमानन कंपनी को एयर सर्विस एग्रीमेंट के तहत भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ानों के संचालन के लिए भारतीय सूचीबद्ध वाहक के रूप में नामित किया था।
इसके तहत विमान कंपनी को विदेश में अपनी उड़ान का संचालन करने की इजाजत मिलेगी।
स्पाइसजेट का गठन 2005 में हुआ था और इसके बेड़े में 82 बोइंग 737, 29 बमबार्डियर क्यू-400एस, आठ बी737 और बमबार्डियर क्यू-400 हैं। इसके साथ ही यह उड़ान के तहत रोजाना 49 उड़ानों का संचालन करती है।
एयरलाइन इसके साथ ही स्पाइस एक्सप्रेस ब्रांड नाम के साथ समर्पित कार्गो सेवा का संचालन करती है, जिसके जरिए पूरे देश और अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर समय पर कार्गो कनेक्टिविटी का संचालन होता है।
-आईएएनएस