फिल्मो में फ्लॉप साबित हुयी राजेश खन्ना की ये बेटी, शादी के बाद छोड़ दिया देश

बॉलीवुड में स्टारकिड का फिल्मो में आने का चलन बहुत पहले से है | ऐसे कई स्टारकिड है, जिन्होंने अपना शानदार करियर बनाया तो कुछ ऐसे भी स्टारकिड है, जिन्होंने फिल्मो में चल ही नहीं पाए | बॉलीवुड के शानदार अभिनेता राजेश खन्ना ने हिंदी सिनेमा में अतुलनीय योगदान दिया है | राजेश खन्ना का परिवार हमेशा सुर्ख़ियों में रहा है | उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया और बेटी ट्विंकल खन्ना ने फिल्मो में खूब नाम कमाया |

अगर आप चाइनीस ब्राउज़र यूज करते थे तो आप कौन सा ब्राउज़र यूज़ करें जो हंड्रेड परसेंट भारत में बना हुआ है dowload link : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.india.ucc
राजेश खन्ना की ट्विंकल खन्ना के अलावा भी एक बेटी है, रिंकी खन्ना | उन्होंने फिल्मो में कदम तो रखा, लेकिन कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पायी | यही वजह है कि बहुत कम लोग उन्हें जानते है |
रिंकी ने साल 1999 में 'प्यार में कभी कभी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था | इस फिल्म में वे डीनो मोरिया के साथ नजर आयी थी | इसके बाद वे गोविंदा की सुपरहिट फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' में नजर आयी | लेकिन इसके बाद उनका करियर कुछ ख़ास नहीं चल सका |
वे अंतिम बार 2004 में आयी फिल्म 'चमेली 'में नजर आयी थी | इस फिल्म में करीना कपूर और राहुल बोस के साथ नजर आयी थी | रिंकी के करियर की बात करे तो उन्होंने अपने पुरे करियर में केवल 8 फिल्मो में काम किया | जिसमे एक फिल्म तमिल भाषी थी | फिल्मो में कदम रखने से पहले वे थिएटर में काम प्ले किया करती थी |
जानकारी के लिए बता दे रिंकी का नाम पहले Rinkle था, लेकिन बाद में उन्होंने अपने नाम L हटा दिया और रिंकी कर लिया | फिल्मो में मिली असफलता के बाद रिंकी ने साल 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली | आज उनके एक बेटी और बेटा है | फ़िलहाल रिंकी अपने परिवार के साथ लन्दन में रहती है |
वैसे रिंकी सोशल मीडिया से भी दूरी बना कर रखती है | मीडिया से भी दूरी बनाकर ही रखती है, इसीलिए इवेंट्स वगैरह में वे कभी कभी ही नजर आती है |

अन्य समाचार