28 जुलाई। लौकी की सब्जी बहुत कम लोगों को पसंद होती हैं। लौकी की सब्जी सेहत के साथ साथ स्किन के लिए बहुत लाभदायक होती हैं। लौकी का जूस पीने से स्किन पर ग्लो आता है, लेकिन क्या आप जानते है कि लौकी के छिलके भी लाभकारी है। लौकी के छिलके के इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आ सकता है। चलिए जानते है लौकी के छिलके के फायदे।
टैनिंग
तेज धूप में स्किन जल जाती हैं। सनबर्न की वजह से स्किन बेजान और काली हो जाती है। सनर्बन को दूर करने के लिए लौकी के छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। लौकी के छिलको को मिक्सी में डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं उसके बाद पानी से चेहरा धो लें।
5 तरीके से हल्दी का करें इस्तेमाल, मिलेगा पिंपल से छुटकारा
ग्लोइंग स्किन
बेजान स्किन के लिए आप लौकी का इस्तेमाल कर सकती हैं। लौकी में फाइबर, विटामिन पाया जाता है। जो कि स्किन के लिए बहुत ही लाभकारी होता हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए आप लौकी के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। लौकी के छिलके का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले छिलके को अच्छी तरह से पीस लें, इस पेस्ट में चंदन पाउडर मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। हफ्ते में दो से तीन बार पेस्ट लगाने चेहरे पर ग्लो देखने को मिलता है।
इंफेक्शन फ्री फेस के लिए स्टीम जरूरी, मानसून में ऐसे बनाएं चमकदार स्किन
जलन
कई बार स्किन पर जलन होने लगती हैं। ऐसे में लौकी के छिलको को चेहरे पर लगाने से जलन से राहत मिलती है।
सोने के इस तरीके से स्किन पर हो सकता है गहरा नुकसान
लौकी और गुलाब जल
लौकी के छिलके को धूप में सूखा कर उसे पीस लें। लौकी के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। लौकी और गुलाब जल के इस पैक को लगाने से चेहरे के दाग धब्बे से कम हो जाएंगे। साथ ही चेहरे पर ग्लो देखने को मिलेगा।