भारत ने बांग्लादेश को 10 डीजल इंजन भेजा

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को अपनी पड़ोसी पहले नीति के तहत बांग्लादेश रेलवे को 10 ब्रॉड गेज डीजल इंजन हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। इन 10 डीजल इंजनों को भारतीय रेलवे के सियालदह डिवीजन के गेदे स्टेशन से बांग्लादेश रेलवे के दर्शना स्टेशन को सौंप दिया गया।

दिल्ली से वर्चुअल तौर पर इंजनों को हरी झंडी दिखाने के बाद, गोयल ने कहा, ये इंजन भारत और बांग्लादेश के बीच जारी मालगाड़ी परिचालन के प्रबंधन में उपयोगी साबित होंगे।
इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमन, रेल मंत्री मोहम्मद नुरुल इस्लाम सुजन भी शामिल हुए।
गोयल ने कहा कि बांग्लादेश में इन इंजनों की उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें मोडिफाई किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में दोनों रेलवे ने संकट के प्रबंधन में अनुकरणीय दूरदर्शिता दिखाई है और आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को बढ़ाकर आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखा है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार