पनवेल (Panvel) महानगरपालिका में सोमवारी को कोरोना (Coronavirus) के 152 नए केस सामने आए हैं। इस तरह से यहां पर कोरोना (COVID-19) केस की संख्या 6023 पहुंच गई है।
यहां पर सबसे बड़ी दिलासा की बात यह है कि बीते 2 दिनों में यहां पर कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। यहां पर अभी तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को पनवेल में 24, नया पनवेल में 21, खांदा काॅलनी में 5, कळंबोली में 19, कामोठे में 42, खारघर में 33 और तळोजा में 8 नए केस सामने आए हैं।
: दादर, माहिम में रहनेवालों के लिए नि: शुल्क कोरोना निरीक्षण केंद्र
शुक्रवार को कोरोना से 120 लोग ठीक होकर घर आए हैं। पनवेल में 20, नए पनवेल में 43, कळंबोली में 19, कामोठे में 6, खारघर में 40 लोग ठीक हुए हैं। पनवेल मनपा क्षेत्र में अभी तक 4445 लोगों ने कोरोना को मात गी है। फिलहाल अभी 1248 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।
:मुंबई में 1,115 नए मरीज, एक दिन में 57 मौतें