मधेपुरा। मठाई ओपी क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय भान से चोरों द्वारा 30 बोरा चावल चोरी कर लिया। थाना को दिए आवेदन में विद्यालय प्रधानाध्यापक जयकृष्ण ने बताया कि भंडार कक्ष में रखे 30 बोरा चावल दरवाजा का कुंडी काटकर शुक्रवार की रात्रि चोरों द्वारा चोरी कर लिया है। इस बात को लेकर अपने स्तर से भी पता कि गई पता नहीं चलने पर मठाई ओपी में मामला दर्ज कराया गया है। विद्यालय प्रधान ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार विद्यालय के बच्चों के बीच चावल बांटने का निर्देश मिला है। विद्यालय में चावल नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है। वहीं इस बात की सूचना विभागीय पदाधिकारी को भी दे दी गई है। ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय से चावल चोरी का आवेदन विद्यालय प्रधान द्वारा दी गई है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मां, बच्चा सहित तीन कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस