भभुआ। कैमूर जिले में कोरोना काफी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों व मृतकों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कैमूर जिले में कोरोना भयावह स्थिति में आ गया है। ऐसे में सतर्कता जरूरी है। नहीं तो कोरोना की रोकथाम कर पाना मुश्किल हो जाएगा। रविवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है। यह मरीज लगभग 50 वर्षीय महिला थी और सदर अस्पताल से रविवार को एनएमसीएच रेफर की गई। लेकिन उसकी मौत भभुआ-मोहनियां रास्ते में ही हो गई। मृतका जिले के मोहनियां नगर की रहने वली थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महिला को कोई गंभीर बीमारी थी। जिसका इलाज मोहनियां में चल रहा था। तबीयत खराब होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद गंभीर स्थिति देख उसे रेफर कर दिया गया। लेकिन वह रेफर होने के लगभग 15-20 मिनट के बाद ही दम तोड़ दी। इसकी पुष्टि सीएस डॉ. अरूण कुमार तिवारी ने की। बता दें कि रविवार को कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ पहुंच गई है। 24 जुलाई को भभुआ थाना में पदस्थापित दारोगा की मौत हुई। इसके बाद 25 जुलाई को कोरोना से भभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति की मौत हुई। रविवार को लगातार तीसरे दिन महिला मरीज की मौत हो गई। इसके पूर्व तीन, दस, 11, 14, 19, 20 जुलाई को भी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई है।
सब्जी विक्रेताओं की मनमानी देख पुलिस ने चटकाई लाठियां यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस