कोरोना महामारी के बीच सैलून जानें पर इस तरह बरते सावधानी

लॉकडाउन के कारण लोगों को कई महीनों तक बाल, दाढ़ी कटाने और ग्रूमिंग के लिए सैलून जाना संभव नहीं था। इसीलिए, ज़्यादातर लोग घर पर ही अपना हेयर कट कर रहे। लेकिन, अनलॉक के विभिन्न चरणों में अब धीरे-धीरे सैलून जैसी ज़रूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। ऐसे में अगर आप भी सैलून जाकर बाल कटवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो, आप कुछ बातों का खास ख्याल रखें, ताकि संक्रमण (Covid-19 Infection) से बचने और इसे आगे स्प्रेड होने से बचा जा सके।

कोरोना काल में सैलून जानें पर इस तरह बरते सावधानी
फोन पर लें ले अपॉइंटमेंट
नये नियमों के अनुसार पार्लर जानें से पहले लोगों को फोन पर ही अपॉइंटमेंट लेने के लिए कहा गया है। इससे, सैलून में भीड़ लगने से बचा जा सकेगा। इसीलिए, आप भी सैलून जाने का समय और दिन पहले से ही तय कर लें और उसी हिसाब से अपॉइंटमेंट लें। पार्लर की तरफ से भी इस दौरान एक बार में केवल 2 लोगों को ही पार्लर में सर्विस के लिए आने की अनुमति दे सकता है।
सुरक्षा और सैनिटाइजेशन का रखें ध्यान
पार्लर जानें पर वहां की साफ-सफाई पर ध्यान दें। देखें कि, क्या वहां सैनिटाइजेशन ठीक तरीके से किया जा रहा है या नहीं। इसके अलावा आप खुद मास्क पहनकर ही सैलून जाएं और हेयर कट या अन्य सर्विस देने वाले टेक्निशियन को भी मास्क पहनने के लिए ज़रूर कहैं।
हर बार इस्तेमाल किया जाएगा नया औज़ार
गाइडलाइंस के अनुसार सैलून में जानेवाले हर ग्राहक के लिए नये और सुरक्षित औज़ारों जैसे, कैंची, रेज़र, क्लिपर और ट्रिमर का इस्तेमाल किया जाए। आप भी इस बात का ध्यान रखें कि, आपके लिए साफ और सैनिटाइज किए गए औज़ारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी तरह, बात करने के लिए मास्क हटाकर या सैलून कर्मचारियों से आई कॉन्टैक्ट बनाते हुए बात ना करें। केवल शीशे में देखते हुए ही बात करें।
कैरी करें अपना तौलिया और कंघी
सैलून जानें पर इस बात का भी ध्यान रखें कि आप अपनी कंघी और तौलिया लेकर जा रहे हैं। वैसे, सैलून्स को सुरक्षा के मद्देनज़र हर ग्राहक के लिए अलग डिस्पोजेबल टॉवेल और पेपर नैपकीन्स, एप्रोन्स आदि के इस्तेमाल के लिए आदेश दिए गए हैं। लेकिन, आप खुद का तौलिया और कंघी ले जाएंगे तो आपके मन को भी सुरक्षित रहने की तसल्ली होगी।
कैश पेमेंट से बचें
यह तरीका हालांकि, जितना हो सके उतनी जगहों पर प्रयोग करना फायदेमंद होगा। क्योंकि, नोट से नकद भुगतान करते समय संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती है। जबकि, ऑनलाइन पेमेंट से ज़ीरो टच की पॉलिसी अपनायी जाती है। जिससे, आप और सैलून के कर्मचारियों को सुरक्षित रहने में मदद होती है। इसीलिए, कैश पेमेंट की बजाय ऑनलाइन भुगतान करें।

अन्य समाचार