जोक्‍स-

टिपकू के हाथ में नया फोन देखकर चिपकू बोला: नया फोन कब खरीदा?

टिपकू : नया नहीं है यार मेरी गर्लफ्रेंड का फोन है!
चिपकू : गर्लफ्रेंड का फोन क्यूँ ले आया?
टिपकू : उससे मेरा रोज झगड़ा होता ओर वह यही कहती कि तुम मेरा फोन नहीं उठाते..! आज मौका मिला, तो उठा लाया!
बन्नू और टन्नू शराब के नशे में धुत्त थे और रेल की पटरियों के बीचों-बीच चलते हुए घर जा रहे थे..
बन्नू : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं...
टन्नू : अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं....

अन्य समाचार