भारतीय एयरटेल के बाद अब आईडिया और वोडाफोन ने अभी भारत में अपनी eSIM सर्विस लांच कर दी है |
वोडाफ़ोन से ये सर्विस फ़िलहाल पोस्पेड ग्राहकों के लिए लांच की है ये सर्विस अभी गुजरात, मुंबई, दिल्ली में उपब्लध कराई गई है इस सर्विस की मदद से अब यूजर्स बिना किसी फिजिकल सिम कार्ड के भी फ़ोन में नंबर इस्तेमाल कर सकते है |
लकिन शुरुवात में ये सर्विस कुछ डिवाइसेज में ही काम करेगा कंपनी ने इसके लिए एक लिस्ट भी जारी की है जिसके मुताबित कंपनी की ये नई सर्विस ऐपल डिवाइसेज iPhone 11, iPhone 11 pro,iPhone 11 Pro Max, iPhone XS, iphone XS Max, iphone XR में काम करेगी |
कंपनी ने फ़िलहाल इस सर्विस को iOS के लिए ही पेश किया है वोडाफ़ोन आइडिया का कहना है की बहुत जल्द ये सर्विस एंडॉयड पर भी स्पोर्ट्स करेगी |