मधेपुरा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। महामारी के बीच शराब तस्कर गिरोह भी काफी सक्रिय हैं। यद्यपि पुलिस शराब माफिया के खिलाफ लगातार की जा रही है। वहीं पुलिस ने रविवार को लौआलगान पश्चिमी पंचायत के सिघयां टोला से 320 लीटर देसी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस गांव में शराब माफियाओं के खिलाफ बाढ़ के पानी में नाव के द्वारा शनिवार की देर शाम एक ही गांव के अलग-अलग घरों में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि योगी सिंह और जय जय सिंह उर्फ जयराम सिंह घर के पिछहे के बांसबाड़ी से देसी शराब बनाने की सामग्री सहित 100 लीटर के तीन गैनल शराब बरामद किया गया। वहीं गांव के संजय सिंह व सुनिल सिंह के घर से दो गैनल में दस -दस लीटर महुआ शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस