रांची.झारखंड में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता चला जा रहा है. आम आदमी व कोरोना वायरस के बीच जो पुलिस वाले वॉरियर्स बनकर ढाल की तरह संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहे थे, अब वही पुलिस कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, राज्य में अब तक 477 पुलिस पदाधिकारी-कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. झारखंड में कुल 477 पुलिस पदाधिकारी और कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 1 पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 1 पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर के 5 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 41 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 51 पदाधिकारी एवं सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 4 पदाधिकारी, अवर सचिव 1, प्रधान लिपिक 1, हवलदार- 36, आरक्षी-चालक- 265, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 17 और गृहरक्षक 15 शामिल हैं. इसके अतिरिक्त अब तक कुल 39 पुलिस पदाधिकारी- कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं. झारखंड में शनिवार को रात 10 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 214 नए मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7841 हो गई है. राज्य में आज भी राजधानी रांची में सबसे अधिक 127 कोरोना पॉजिटिव मरीजों पहचान की गई है. जबकि सरायकेला में 27, पलामू में 26, पश्चिमी सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम में 5-5, गढ़वा व गिरिडीह में 4-4, रामगढ़ में 6, सिमडेगा, देवघर में 1-1, धनबाद में 3 नए मरीजों की पहचान हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज राज्य में सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है. राज्य में अब सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 4237 हो गई है, जबकि 3521 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौटे. इनमें से 167 लोग आज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे. इसके साथ ही रिकवरी रेट गिरकर 44.90 प्रतिशत हो गई और मृत्युदर बढ़कर 1.05 प्रतिशत हो गई है.