प्रशांत देव, नई दिल्ली देश में कोरोना (Coronavirus) यानी कोविड 19 (Covid 19) कहर बदस्तूर जारी है। देश में पिछले कई दिनों तकरीबन 50 हजार लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। आलम ये है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के करीब पहुंच चुका है जबकि 32 हजार से ज्यादा लोगों की इस वायरस की चपेट में आने से अबतक जानें जा चुकी है। हालांकि अबतक तकरीबन 9 लाख लोग कोरोना से जंग जीत कर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं। इन सबके बीच देश में अनलॉक-3 की तैयारी तेज हो गई है। 1 अगस्त से देश में अनलॉक-3 लागू हो सकता है। गौरतलब है कि अनलॉक-2 जुलाई की 31 तारीख को खत्म हो रहा है।
आपको बता दें कि चीनी वायरस कोरोना यानी कोविड 19 के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन (Lockdown) का आज 122वां दिन है। वहीं देश में जारी अनलॉक-2.0 (Unlock 2.0) का आज 26वां दिन है। पहले अनलॉक-1.0 और अब अनलॉक-2.0 के तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। जन जीवन और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बताया जा रहा है कि अनलॉक-3 की गाइडलाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है। खबरों के मुताबिक, अनलॉक-3 में शर्तों के साथ सिनेमा हॉल के साथ जिम भी खोला जा सकता है। वहीं अभी स्कूल और मेट्रो को खोलने पर विचार नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले सूचना प्रसारण मंत्रालय और सिनेमा हॉल मालिकों के बीच कई दौर की बैठक हुई थी। जिसके बाद सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ सिनेमाघर शुरू करने को तैयार हो गए हैं। हालांकि मंत्रालय चाहता है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो।
वहीं कहा ये भी जा रहा है कि अनलॉक के तीसरे चरण में सिनेमा हॉल के साथ-साथ जिम को भी शर्तों के साथ खोलने की भी छूट दी जा सकती है। लेकिन कड़ी शर्तों के साथ ही इसे खोला जा सकता है। हालांकि अभी भी स्कूलों और मेट्रो रेल को खोलने पर विचार नहीं किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि स्कूल और मेट्रो को फिलहाल बंद रखा जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का फैसला किया है। इसके अलावा राज्यों के लिए भी अनलॉक 3 में कुछ और ढील दी जा सकती है।