सुशांत सिंह राजपूत मामले के लिए उनके फैंस और स्टार्स अभी भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं वहीं हाल ही में ये खबर सामने आई है कि पीएम मोदी ने सुशांत केस की CBI जांच के पत्र को स्वीकार कर लिया है। दरअसल कुछ दिनों पहले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। जिसको प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है।
इस बात की जानकारी सुब्रमण्यम स्वामी के वकील ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी वहीं दूसरी ओर सुशांत के केस में लगातार CBI जांच के लिए मांग करने वाली एक्ट्रेस कंगना ने पीएम मोदी के इस फैसले के लिए उन्हें धन्यावाद किया वहीं हाल ही में कंगना ने एक और बड़ा बयान दिया है।
पुलिस व सितारों पर कंगना ने किया वार
सूत्रों की मानें तो कंगना ने हाल ही में पुलिस और बॉलीवुड़ इंडस्ट्री पर निशाने साधते हुए कहा , ' पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और सितारें बड़ी बड़ी पार्टीयां करते हैं तो ऐसे कैसे सुशांत को इंसाफ मिलेगा। ' वहीं आपको ये भी बता दें कि ये कोई पहली दफा नहीं है कि कंगना यूं बेबाकी से बोली हो।
वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के CBI जांच के मांग पत्र को स्वीकार करने से सुशांत के फैंस बेहद खुश हैं।