दिव्या दत्ता का आया 51,000 बिजली बिल, कहा, शगुन देना है लॉकडाउन का

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री दिव्या दत्ता के घर का इस महीने का बिजली बिल 51,000 रुपये आया है, जिससे वह काफी हैरान हैं।रविवार को दिव्या ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने टाटा पॉवर से अधिक बिल चार्ज के बारे में शिकायत की।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, डियर टाटा पॉवर..ये क्या हो रहा है.एक महीने का बिल 51,000 रुपए। शगुन देना है क्या लॉकडाउन का। कृपया इसे ठीक करें।
लॉकडाउन के दौरान पिछले महीने कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई में बिजली के बिल का मुद्दा उठाया था।
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने जून 2020 के महीने में अपने बिजली बिल में वृद्धि के बारे में शिकायत की थी।
उन्होंने ट्वीट किया, लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं कि मैंने अपार्टमेंट में पिछले महीने ऐसा कौन-सा उपकरण इस्तेमाल करना शुरू किया है या लाई हूं जिससे मेरा बिजली बिल इतना बढ़कर आया है।
इसके साथ ही तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई को टैग करते हुए पूछा कि आप कितना चार्ज करते हैं। और साथ ही उन्होंने बिजली बिलों की तस्वीरें संलग्न की थीं, जिसमें दिखाई दे रहा था कि जून 2020 में उनसे 36,000 रुपये वसूले गए थे। अप्रैल का बिल 4,390 रुपये था, जबकि मई महीने में उनका बिल 3,850 रुपये आया था।
बाद में, बिजली कंपनी ने इस मुद्दे को स्पष्ट किया और बताया कि बिलों में वृद्धि क्यों हुई है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार