सिडनी, 26 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका ओपन-2011 की विजेता और युगल वर्ग में पूर्व नंबर-1 आस्ट्रेलिया की महिला टेनिस खिलाड़ी समांथा स्तोसुर ने कहा है कि वह 2020 में आराम करेंगी क्योंकि वह अपनी जोड़ीदार के साथ रहना चाहती हैं जिन्होंने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। 36 साल की यह खिलाड़ी अगले साल वापसी पर निगाहें जमाए हुए हैं।
टेनिस आस्ट्रेलिया ने स्तोसुर के हवाले से लिखा है, जो कार्यक्रम आने वाला है, कोविड, क्वारंटीन और इसके साथ ही होने वाली सभी चीजें जिनसे सामना होने वाला है, सभी को देखते हुए मैंने फैसला किया है कि मैं इस साल आराम करूंगी।
उन्होंने कहा, मैं यहां रहना चाहती हूं, अपने परिवार के साथ, छोटी-छोटी चीजों से गुजरना चाहती हूं जिससे इवी अगले छह महीनों में गुजरेंगी और मुझे घर पर रहना पसंद आ रहा है।
इस तरह, स्तोसुर आस्ट्रेलिया का पहला बड़ा नाम हैं जिन्होंने आधिकारिक तौर पर कहा है कि वह इस साल अमेरिका ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी।
-आईएएनएस