बदलते मौसम में हम नार्मल मौसम से ज्यादा अपना ख्याल रखना पड़ता है। लेकिन कई बार हमारी थोड़ी सी भूल हमें सर्दी-जुकाम जैसी समस्या दे देती है। जिससे निजात पाने के लिए हम कई तरह की दवाओं का सेवन कर लेते है। लेकिन हम ये भूल जाते है कि इनका भी एक साइड इफेक्ट होता है। जिसके कारण आपका कोल्ड तुरंत तो सही हो जाता है। या यूं बोल सकते है कि दवा का सेवन करने से आपका सर्दी-जुकाम दब जाता है, लेकिन कभी भी दोबारा हो सकता है।
कोल्ड एक ऐसी समस्या है जिसके कारण आपका किसी भी काम में मन नहीं लगता है। कई बार आप कोल्ड के कारण बहुत ही अधिक चिड़चिड़े हो जाते है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते है तो आप इस घरेलू उपाय को अपनाकर आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते है। जानिए इस घरेलू उपाय के बारें में।
सामग्री एक कोक की बोतल 100एमएल 50 ग्राम अदरक स्लाइस में कटी हुई थोड़ा सा शहद
दवा बनाने की विधि सबसे पहले एक पैन में कोक डालें और उसके ऊपर अदरक डालकर धीमे-धीमे उबलने दें। जब ये एक छोटा कप के बराबर रह जाएं तो इसे छान लें। इसके बाद इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन करें। आपको चुटकियों में सर्दी से आराम मिल जाएगा।