पहली पोर्टेबल कम लागत की रैपिड टेस्ट किट देगी कोरोना जंग में साथ

जब देश व संसार में COVID-19 का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे समय में IIT Kharagpur से एक राहत भरी समाचार आई है। देश के प्रतिष्ठित संस्थान ने ऐसी पहली पोर्टेबल कम लागत की रैपिड टेस्ट किट

(Portable Low Cost Rapid Test Kit) विकसित की है जो कम समय में ​टेस्ट रिजल्ट बता देगी। रैपिड टेस्ट किट की दो खास बातें ये हैं कि इसकी मूल्य महज 400 रुपए है व इससे टेस्‍ट करने पर एक घंटे से भी कम समय में रिजल्‍ट का पता लग जाता है। वहीं टेस्‍ट रिपोर्ट बाद में Smart Phone एप्लीकेशन में भी उपलब्ध होगी।
इस पोर्टेबल टेस्‍ट किट की अहम विशेषता ये है कि इससे परीक्षण किसी भी जगह पर किए जा सकते हैं। क्‍योंकि यह किसी विशेष लैब उपकरणों के विकल्प के रूप में काम करती है।
:
बुनियादी ढांचे की आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम जहां अन्य टेस्‍ट किट एक निश्चित संख्या तक ही नमूने ले सकती हैं, वहीं इस किट का इस्‍तेमाल कितनी भी ज्‍यादा संख्‍या में नमूने टेस्‍ट करने में कर सकते हैं। इसमें केवल पेपर कॉट्रेज बदलने की आवश्यकता पड़ती है। इस पोर्टेबल नॉन-इनवेसिव रैपिड डिटेक्शन टेस्ट किट का कॉन्‍सेप्‍ट आईआईटी खड़गपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रो। सुमन चक्रवर्ती व यहीं के स्‍कूल ऑफ बायो साइंस के डाक्टर अरिंदम मंडल का है।
प्रो। चक्रवर्ती ने कहा, 'अभी सबसे बड़ी चुनौती किसी भी विशेष बुनियादी ढांचे की जरूरत को पूरा करना है। उसमें भी नतीजों की सटीकता से समझौता किए बिना, कम लागत पर बड़े पैमाने पर परीक्षण करने की सुविधा सुनिश्चित करना है। आरटी-पीसीआर आधारित परीक्षण में लेबोरेटरी आदि की आवश्यकता होती है। '
वहीं आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं के अनुसार, इस रेपिड टेस्‍ट किट के कोई नतीजे गलत नहीं रहे।
डाक्टर मंडल ने कहा, 'आईआईटी खड़गपुर के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित यह पोर्टेबल डिवाइस न केवल COVID-19 के टेस्‍ट के लिए मान्य किया गया है, बल्कि एक ही सामान्य प्रक्रिया का पालन करके इससे किसी भी अन्य प्रकार के आरएनए वायरस का भी पता लगाया जा सकता है। लिहाजा यह किट आने वाले कई सालों तक ऐसी बीमारियों के परीक्षण में उपयोगी साबित होगी, जो मानव ज़िंदगी को खतरे में डाल सकती हैं। '
आईआईटी खड़गपुर अपने इस प्रोडक्‍ट को कमर्शियल स्‍टेज पर ले जाने के लिए तैयार है। कोई भी कॉर्पोरेट या स्टार्ट-अप टेक्‍नॉलॉजी लाइसेंस व इसके प्रोडक्‍शन के लिए संस्‍थान से सम्पर्क कर सकता है।

अन्य समाचार