आर्सेनल के डिफेंडर मुस्ताफी एफए कप फाइनल से बाहर

लंदन, 25 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के फुटबाल क्लब आर्सेनल के डिफेंडर श्कोड्रन मुस्ताफी, हार्मस्ट्रिंग चोट के कारण एक अगस्त को चेल्सी के खिलाफ होने वाले एफए कप फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। मुस्ताफी को पिछले सप्ताह ही विम्बले स्टेडियम में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी। आर्सेनल ने इस मैच को 2-0 से जीता था।

आर्सेनल क्लब ने एक बयान में कहा, इस सीजन के बाकी बचे हुए मैचों में हमें उनकी कमी महसूस होगी। आगामी कुछ दिनों में उनकी रिकवरी की जानकारी दी जाएगी।
28 वर्षीय मुस्ताफी 2016 में वालेंसिया क्लब से आर्सेनल में आए थे। उन्होंने आर्सेनल के मौजूदा कोच मिकेल आटेर्टा के मार्गदर्शन में क्लब के पिछले 15 प्रीमियर लीग मैचों में से 12 में खेले हैं।
एफए कप फाइनल, आर्सेनल के पास यूरोप लीग में पहुंचने का आखिरी मौका होगा।

अन्य समाचार