पैरेंट्स डे, यह एक ऐसा दिन है जब सभी लोग अपने जीवन में माता-पिता के महत्व को सम्मान देते हैं, उनके प्यार और स्नेह के लिए उनका आभार व्यक्त करते हैं। किसी भी अभिभावक से अगर पूछा जाए कि उनके लिए सबसे अच्छा उपहार क्या होगा, तो वे एक ही बात कहेंगे कि वे अपने बच्चों के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं। तो इस अवसर पर हम कुछ सुझाव लेकर आए हैं, जो हैं सेफ एंड बेस्ट। इनकी मदद से आप उनके दिन को बना सकते हैं खास। जो उन्हें ताउम्र रहेगा याद।
1. बेड टी और ब्रेकफास्ट से करें दिन की शुरूआत
पेरेंट्स डे संडे को मनाया जा रहा है तो इस दिन ज्यादातर ऑफिसेज़ बंद रहते हैं तो सुबह उठने और काम करने का कोई प्रेशर नहीं होता। मतलब आपके पास सैटरडे का पूरा दिन है संडे की प्लानिंग के लिए। तो क्यों न हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट से करें इस दिन की शुरूआत। आप अपने मम्मी-पापा की पसंद की कोई डिश तैयार करें। यकीन मानिए उन्हें आपका ये सरप्राइज बहुत पसंद आएगा।
2. वर्चुअल टूर
कोरोना के चलते फिलहाल बाहर तो कहीं घूमने नहीं जा सकते लेकिन लगातार अपग्रेड होती तकनीक के माध्यम से आप उन्हें घर बैठे-बैठे ही दुनिया की सैर करा सकते हैं। जी हां, वर्चुअल टूर के सहारे आप उन्हें उनकी मनपसंद जगहों की सैर कराएं। वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से लेकर म्यूजियम्स और एम्यूजमेंट पार्क तक जैसी कई चीज़ों का मजा अब आप वर्चुअली ले सकते हैं।
संगीत से सजाएं शाम
दिन का समापन पेरेंट्स के साथ लिविंग रूम में बैठकर किसी क्लासिकल म्यूजिक को सुनते हुए डिलीशियस डिनर के साथ करें। उनकी पसंद के कुछ पुराने गाने प्ले करें जिसे सुनकर वो भी गुनगुनाएं और पुराने दिनों की यादों को ताजा कर सकें। संगीत सिर्फ मूड ही रिफ्रेश नहीं करता बल्कि भूली-बिसरी यादों को भी जीवंत करने का काम करता है।