घर पर ऐसे बनाएं लो कैलोरी मूंग दाल डोसा

नई दिल्ली : हरी मूंग दाल का डोसा लो कैलारी साउथ इंडियन डिश है जिसे पेसारत्तू भी कहा जाता है। आंध्र प्रदेश के राज्‍य में ये डिश बहुत लोकप्रिय है और इसे नाश्‍ते और शाम को स्‍नैक में भी खाया जा सकता है। हरी मूंग दाल का डोसा साबुत हरी मूंग दाल से बना है। इसमें इन्‍हें पहले भिगोकर पीसा गया है। फिर इससे गोल आकार के डोसा बनाए गए। आमतौर पर डोसा चटनी और सागू के साथ खाया जाता है। इसे उपमा के साथ भी सर्व कर सकते हैं।

हरी मूंग दाल का डोसा का रंग बेहद अलग होता है और ये स्‍वाद में भी लाजवाब होता है। इसे धनिया पत्ती, प्‍याज और चावल के आटे से अलग फ्लेवर दिया जा सकता है। इस डोसे को बनाने का पारंपरिक तरीका है कि पैन को स्‍टोव से उतार लें और घोल को उस पर डालकर पकने दें। इसमें इस बात का ध्‍यान रखें के पकते समय डोसा पैन पर चिपकना नहीं चाहिए। हरी मूंग दाल का डोसे को आप घर पर बड़ी आसानी से ना सकते हैं और इसमें ज्‍यादा मेहनत भी नहीं लगती है। इस वीडियो को देखकर आप हरी मूंग दाल का डोसा बनाना सीख सकते हैं। साथ ही तस्‍वीरों को देखकर इसकी स्‍टेप बाय स्‍टेप रेसिपी भी देख सकते हैं।
सामग्री:
हरे चने - 1 कप पानी - 2 कप (भिगोने के लिए) + ¾th कप+ ½ कप धनिया पत्ती (बारीक कटी हुई) - - ¼ कप प्‍याज़ - 1 हरी मिर्च - 6 चावल का आटा - 4 टेबलस्‍पून नमक - 1½ टेबलस्‍पून तेल - 1 कप (ग्रीसिंग के लिए)
बनाने की विधि:
एक कटोरा लें और उसमें हरी मूंग की दाल डालें। इसमें 2 कप पानी डालें। इसे ढक कर रातभर भीगने के लिए रख दें। कम से कम 6-8 घंटे। भीगी हुई हरी मूंग की दाल का पानी निकालकर इसे एक तरफ रख दें। एक प्‍याज लें। उसका ऊपरी और मध्‍य हिस्‍सा काट दें। इसका छिल्‍का उतारें। आधा काटकर इसे छोटे टुकड़ों में काट लें। ए‍क मिक्‍सर जार लें और उसमें कटी हुई प्‍याज़ डालें।अब इसमें हरी मिर्च और बारीक कटी हुई धनिया पत्ती डालें। इसमें भीगी हुई हरी मूंग की दाल ¾ कप पानी के साथ डालें।
इसका गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। अब इस मिश्रण को एक कटोरे में भरकर रख लें। इसमें चावल का आटा और नमक डालें। अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। अब इसमें आधा कप पानी डालें और थोड़ा स्‍मूद होने तक मिक्‍स करें। इसे अलग रख दें। समतल तवा लें और उसे गर्म करें।आधी प्‍याज़ की मदद से तवे पर 2 टेबलस्‍पून तेल लगाएं। अब तवे को स्‍टोव से हटा लें और उस पर घोल डालें और उसे गोल आकार दें। थोड़े तेल के साथ डोसे को ग्रीस करें। ग्रिडल से अतिरिक्‍त घोल हटा दें। एक मिनट तक पकाएं। पलट कर आधे मिनट तक पकाएं।

अन्य समाचार