जम्मू, 25 जुलाई (आईएएनएस)। सेना के पश्चिमी कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ(जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी. सिंह ने शनिवार को जम्मू संभाग की अग्रिम चौकियों में सुरक्षा स्थिति और तैनात जवानों की संचालन तैयारियों का जायजा लिया।एक रक्षा बयान के अनुसार, सैन्य कमांडर ने बसोली, बकलोह और मामुन सैन्य स्टेशनों का दौरा किया। उनके साथ राइजिंग स्टार कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी मौजूद थे। सैन्य कमांडर ने अग्रिम चौकियों के संचालन तैयारियों का जायजा लिया और फील्ड फोर्मेशन कमांडर से वार्ता की।
बयान के अनुसार, सैन्य कमांडर ने जवानों के हौसले को बढ़ाया और राइजिंग स्टार कोर की तैयारियों से संतुष्ट दिखे, जो किसी भी तरह की देश विरोधी गतिविधि को नाकाम करने के लिए तैयार हैं।
-आईएएनएस