स्‍टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें पोटली बैग

26 जुलाई। महिलाएं एथनिक ड्रेस के साथ ट्रेडिशनल क्लच या पोटली बैग कैरी करना पसंद करती हैं। वहीं इन दिनों पोटली बैग का चलन काफी बढ़ गया है। लड़किया शादी पार्टी में इंडियन आउटफिट के साथ पोटली बैग कैरी करना पसंद करती है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अपने आउटफिट के साथ पोटली बैग कैरी करती हैं। आप भी अपने आउटफिट के साथ ट्रेंडी बैग कैरी कर सकती हैं। लहंगा, साड़ी और अनारकली ड्रेस के साथ-साथ आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी आप पोटली का इस्तेमाल कर सकती हैं। पोटली का इस्तेमाल प्री वेंडिग फंक्शन में भी यूज किया जा सकता है। शादी के दिन दुल्हन अपने लहंगे के साथ पोटली का इस्तेमाल भी कर सकती है। लहंगे के साथ पोटली बैग काफी स्टनिंग लुक देते है। चलिए देखते हो पोटली के ट्रेंडी डिजाइन।
इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ पोटली पोटली बैग का इस्तेमाल केवल आप एथनिक ड्रेस के साथ ही नहीं बल्कि इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी कर सकती हैं। इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप गोल्डन या फिर सिल्वर पोटली बैग कैरी कर सकती हैं। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा। पोटली बैग को आप पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
बिछिया के ट्रेडिंग डिजाइन: बढ़ाएंगे पैरों की सुंदरता, यहां से लें आइडिया पिंक पोटली शादी और पार्टी में साड़ी और फिर हैवी सूट के लिए आप ट्रेडिशनल पोटली बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप पिंक कलर के इस पोटली बैग का यूज कर सकती हैं। पिंक कलर के पोटली बैग को आप भी किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। नई नवेली दुल्हनें जरूर दें ध्यान, शादी के बाद इन चीजों की पड़ती है जरूरत क्रीम कलर का पोटली प्री वेंडिग फंक्शन अधिकतर दिन के समय होते है। दिन के फंक्शन में आप इस क्रीम कलर के बैग को कैरी कर सकती हैं। लाइट कलर का ये पोटली बैग आपके हर तरह के आउटफिट के साथ मैच करेगा। कोरोना वायरस ने बदला फैशन सेंस, डेनिम मास्क का ट्रेंड फूशिया पिंक फूशिया पिंक वाले इस पोटली बैग को आप इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इस बैग में पाइप वर्क किया हुआ है। ये पाइप वर्क एथनिक ड्रेस और वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता हैं।
ग्रीन कलर पोटली बैग- आप ग्रीन कलर के इस पोटली बैग को साड़ी और या फिर मेहंदी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। ये पोटली बैग बहुत ही सुंदर है। शादी में दुल्हन पहनें ऐसे सुंदर क्लीरें, आप दिखेंगी ज्यादा खूबसूरत फर डिजाइन वाला पोटली बैग अगर आप पोटली बैग के साथ कुछ नया ट्राय करना चाहती है तो आप व्हाइट फर डिजाइन वाले इस पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं। साड़ी के साथ ये फर वाला पोटली बैग बहुत ही सुंदर लगेगा। स्टाइलिश लुक के लिए वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहने ये ट्रेंडी लेयर्ड नेकलेस मैचिंग पोटली ड्रेस के साथ आप मैचिंग पोटली बैग कैरी कर सकती हैं। ड्रेस के साथ मैचिंग पोटली बहुत ही सुंदर लगती हैं। बॉडी शेप के हिसाब से पहनें ट्रेंडी जींस, दिखें कूल और स्टाइलिश ब्राइडल पोटली शादी के दिन दुल्हन परफेक्ट लुक चाहती हैं। अगर आप भी परफेक्ट लुक चाहती है तो शादी के दिन लहंगे से मैच करता हुआ है पोटली बैग कैरी कर सकती है।

अन्य समाचार