मधेपुरा। प्रखंड की लक्ष्मीपुर-लालचंद पंचायत स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रही के एचएम पर ग्रामीणों ने विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) देने करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। ग्रामीण राजेश कुमार, सुशांत कुमार, धीरेंद्र यादव, अमलेश कुमार, दशरथ मल्लिक, राजीव कुमार व अन्य का आरोप है कि एचएम अभय कुमार यादव आठवीं कक्षा के छात्रों से टीसी देने व नवमीं कक्षा में नामांकन के एवज में दो सौ और तीन सौ रुपये प्रति छात्र मांग कर रहे हैं। जिसके विरोध में तालाबंदी की गई है। इसके अलावा एचएम पर परिभ्रमण नहीं कराने, स्मार्ट क्लास का कक्ष नहीं खोलने, फर्जी बिल लगाकर धांधली करने, प्रयोगशाला एवं फर्नीचर का समान गुणवत्ता विहीन खरीद करने, एमडीएम में बच्चों की उपस्थिति का सही आंकड़ा नहीं देने एवं अन्य आरोप लगाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित संबधित पदाधिकारी को आवेदन दिया था। आवेदन के आलोक में कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया था। शिक्षा विभाग के डीपीओ के निर्देशानुसार बीईओ नीरजा एवं प्रखंड संसाधन केन्द्र के बीआरपी शिवराज राणा ने स्कूल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन लोग एचएम के स्थानांतरण की मांग पर डटे रहें। स्थिति को देखकर बीईओ ने वरीय अधिकारी को सूचना देने की बात कहीं थी। लेकिन कार्रवाई की प्रक्रिया नहीं होने पर चार दिनों से विद्यालय में ग्रामीणों ने तालाबंदी कर रखा है। इधर एचएम अभय कुमार यादव ग्रामीण राजनीति में मनगढ़ंत आरोप लगाने की बातें कह रहें हैं।
पीएम आवास योजना में नहीं थम रही धांधली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस