रोहतास। जिले में कोरोना का संक्रमण फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को भी कोरोना की वजह से दो संक्रमितों की मौत हो गई। पहली मौत एनएमसीएच पटना में डेहरी के रमा रानी जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक की मौत हुई, जबकि दूसरी मौत पटना के ही एम्स में महिला की मौत भी कोरोना से होने की संभावना जताई जा रही है। महिला शिवसागर प्रखंड के रायुपरचोर गांव की रहने वाली बताई जा रही है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी अब 13 हो गई है। वही 24 घंटे में 49 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। अब यहां पर संक्रमितों की संख्या 1477 हो गई है। अबतक 735 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं 731 संक्रमितों का इलाज सदर अस्पताल व नारायण मेडिकल कॉलेज के अलावा घरों में ही होम आइसोलेशन द्वारा किया जा रहा है। नए संक्रमितों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सैंपल जांच में भी तेजी ला दी गई है। जिला से लेकर प्रखंड स्तर के सरकारी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है। वहीं अस्पतालों में फ्लू कार्नर बना सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों की स्क्रीनिग की जा रही है। डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों का इलाज सदर अस्पताल सासाराम, डेहरी व बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। यहां कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। प्रशासन आवश्यकता पड़ने पर और कोविड केयर सेंटर बनाएगा, जिससे इलाज में किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े। जांच की व्यवस्था अब सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी कर दी गई है। कोरोना मीटर :
इंद्रपुरी बराज से सोन में छोड़ा जा रहा 37 हजार क्यूसेक पानी यह भी पढ़ें
कुल संक्रमित - 1477
कुल स्वस्थ हुए- 735
अबतक मृत - 13
कुल सक्रिय - 737
कंटेंमेंट जोन - 111
हॉट स्पॉट : 00 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज
कुल नये संक्रमित : 49
कुल स्वस्थ हुए : 44
कुल मौत : 02
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस