ऑरेंज यह एक सिट्रस फ्रूट है व इस प्रकार के फ्रूट्स विटामिन सी की अच्छे स्त्रोत होते हैं. आंखों के लिए लाभकारी विटामिन ए भी इसमें अच्छी मात्रा में होता है. यह विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का स्त्रोत भी है जो हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाता है.
विटामिन के अतिरिक्त संतरे से पोटेशियम व कैल्शियम जैसे मिनरल्स भी मिलते हैं. इसमें नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं व इम्यूनिटी बढ़ाते हंै. यह संसार की सबसे मीठी दवा है. एक दिन में यदि आप 2-4 ऑरेंज का सेवन करें, तो इससे आपको जुकाम नहीं होगा. संतरे में विभिन्न पोषक तत्व प्रचूर मात्रा में होते हैं. यह कॉलेस्ट्रॉल कम करता है, किडनी में अगर स्टोन हो तो उसे डिजॉल्व करता है. इससे कोलन कैंसर का रिस्क भी कम होता है. इसे खाने से डायटरी फाइबर मिलता है जो हमारे शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर करने में सहायक होता है. खून साफ करने के साथ ही यह स्टेमिना बढ़ाने में भी मददगार होता है. यह हार्ट रेट व ब्लड प्रेशर रेगुलेट करता है व हड्डियों को मजबूत बनाता है. संतरे में एन्टी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज़ होती है व यह हमारे शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेन्स को बनाए रखने में मदद करता है.
अनार अनार में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइडे्रट, फाइबर्स, विटामिन्स व खनिज पाए जाते है. 100 ग्राम अनार खाने पर हमारे शरीर को लगभग 6.5 किलो कैलोरी ऊर्जा मिलती है. अनेक आयुर्वेदिक दवाएं बनाने में भी अनार का इस्तेमाल किया जाता है. एनिमिया से पीडि़त लोगों को अनार का सेवन करने की सलाह दी जाती है. हमारे दिल के स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी अनार जरूरी किरदार निभाता है. दिमाग को तेज करने में असरदार होने के साथ ही गर्भवती स्त्रियों के लिए लाभदायक माना जाता है.
कीवी यह पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन -ई व फाइबर से भरपूर होता है. इसमें ऑरेंज से दो गुना ज्यादा विटामिन सी होता है. एंटीऑक्सीडेंट्स एवं विटामिन सी से भरपूर कीवी कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में सहायक है. सूजन कम करने में मददगार कीवी में इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है.
वॉटरमेलन इसमें पानी की मात्रा 92 फीसदी होती है. ग्लूटेथियोन की ज्यादा मात्रा पाई जाती है, जो हमारे इम्यून सिस्टम को बूस्ट करती है. इसके अतिरिक्त वॉटरमेलन में विटामिन सी एवं पोटैशियम पाया जाता है. इसमें एसपीएफ की मात्रा प्राकृतिक रूप से होती है, जो हमारी स्किन को हैल्दी बनाए रखने के साथ ही कड़ी धूप से भी बचाती है. इसमें लाइकोपिन पाया जाता है जो स्कीन की चमक को बरकरार रखता है. दिल संबंधी बीमारियों को रोकने में भी यह सहायक है. कोलस्ट्रॉल के लेवल को नियंत्रित करता है. तरबूज की तासीर ठंडी होती है इसलिए ये दिमाग को शांत रखता है. इसके बीजों को पीसकर चेहरे पर लगाने से निखार आता है. साथ ही इसका लेप सिर दर्द में भी आराम पहुंचाता है. तरबूज के नियमित सेवन से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है.
अंगूर गे्रप्स में 80 फीसदी मात्रा पानी की होती है. इनमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक व विटामिन सी पाया जाता है. यह इम्यूनिटी बूस्टर का कार्य करते हैं. इनका सेवन माइग्रेन से राहत दिलाता है. किडनी रोग का नहीं होगा खतरा. ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम होने के साथ ही यह वायरल संक्रमण से भी बचाते हैं.
एप्पल 'एन एपल अ डे, कीप्स द चिकित्सक अवे. प्रतिदिन एक एपल खाने से शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स व प्लेवोनॉएड्स होते हैं, जो कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं एवं बढ़ती आयु की वजह से मस्तिष्क पर पडऩे वाले असर को दूर करने में मदद करते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में डाइट्री फाइबर्स होते हैं जो पाचन क्रिया को नियंत्रण में रखते हैं व कब्ज की समस्या भी नहीं रहती. यह कैंसर से भी बचाता है, साथ ही एपल केनियमित सेवन से टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा भी कम हो जाता है. यह हार्ट के लिए बहुत अच्छा होता है.
अमरुद व पपीता इन दोनों ही फलों में सबसे ज्यादा मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. अमरुद में फाइबर होता है, जो कब्ज दूर करता है. पपीते में कैरोटीन की मात्रा पाई जाती है, जो आंखों के लिए बहुत अच्छी होती है. इसे काले नमक के साथ खाने से गैस एवं पाचन संबंधी समस्या दूर हो जाती है. पेट में कीड़े हो जाने पर इसका सेवन लाभकारी होता है. अमरूद की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे व सूजन कम हो जाती है. अमरूद की कोमल पत्तियों को चबाने से दांतों का दर्द भी कम हो जाता है व मुंह से दुर्गन्द की समस्या भी दूर हो जाती है. पित्त की समस्या में भी अमरूद का सेवन करना फायदेमंद होता है. कोलेस्ट्रॉल कम करन में सहायक पपीते में उच्च मात्रा में फाइबर उपस्थित होता है. रोग प्रतिरक्षा क्षमता बढ़ाने में भी पपीते का जवाब नहीं.
स्ट्रॉबेरी यह एक प्रोटेक्टिव फू्रट है. इसमें अन्य फलों के मुकाबले में सबसे ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. शरीर के सभी फ्री रेडिकल्स को समाप्त कर रंगत निखारने में मदद करती है. विटामिन बी व सी के गुणों से भरपूर स्ट्रॉबेरी का सेवन इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अतिरिक्त स्ट्राबेरी का सेवन हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में भी मदद करता है. इसमें उपस्थित एंजाइम आंखों की लाइट बढ़ाने में मदद करते हैं. इसमें उपस्थित एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनॉयड व विटामिन सी शरीर में कैंसर सेल्स को समाप्त करने में मदद करते हैं. डायबिटीज के मरीज बिना किसी टेंशन के इसे खा सकते हैं. इसमें उपस्थित फाइबर का सेवन पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है, जिससे कब्ज, एसिडिटी, अपच व गैस जैसी प्रॉब्लम दूर रहती है. स्ट्रॉबेरी में ऐसे कई तत्व होते हैं, जिससे अस्थमा जैसी बीमारी को अच्छा करने में मदद मिलती है. इसका सेवन शरीर में ऐंठन व दर्द में आराम पहुंचाता है, जिससे आपकी गठिया रोग की समस्या दूर हो सकती है.