यदि आपके सिर में जुएं हो गए और आप बार-बार अपने सिर को खुजलाते रहते हैं। इतना ही नहीं आपने बहुत सारे उपाय भी कर लिए परंतु आपके सिर के जुएं नहीं खत्म हुये तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके जुएं को मात्रा एक हफ्ते में ही कम कर देगा, इसे बनाना बड़ा ही आसान हैं। दरअसल सिर में जुएं पड़ जाए तो आपका सिर हमेशा खुजलाता रहता हैं और कई बार तो लोगों के सामने लज्जित भी होना पड़ता हैं। इसलिए जितनी भी जल्दी हो सके, आप अपने सिर के जुएं से जल्द छुटकारा पा लीजिये ताकि आपको दूसरों के सामने लज्जित ना होना पड़े।
सामग्री (1) नमक- 1 टेबलस्पून (2) पानी- 1/4 कप (3) सफ़ेद सिरका- 1 टेबलस्पून
एक बाउल में पानी ले और इसके अंदर नमक मिला ले| अब इसके अंदर व्हाइट विनिगर यानि सफ़ेद सिरका, सफ़ेद सिरका आपके सिर के जूएँ को मारने के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। पानी, नमक और सफ़ेद सिरका को मिला ले, आप सिरका को हल्का सा गरम भी कर सकते हैं, सभी सामग्री को अच्छे से मिला ले और फिर इस्तेमाल करे।
इस घरेलू नुस्खे को आप अपने सिर में लगाए, सिर में लगाने के लिए आप स्प्रे बॉटल का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर इसे कॉटन की सहायता से अपने बालों में लगाए, बालों में लगाने के बाद इसे आप कुछ देर के लिए अपने बालों में रहने दे। जब यह सुख जाए तो इसे धो ले और फिर कंघी कर ले, आप देखेंगे कि आपके बाल के जुएं धीरे-धीरे कम हो रहे हैं।
इसका इस्तेमाल आप एक हफ्ते लगातार करे, आपके सिर के जुएं जल्द ही खत्म हो जाएंगे। इस नुस्खे में इस्तेमाल नमक सभी के घर में उपलब्ध होते हैं, आप घर का ही नमक इस्तेमाल करे। इस नुस्खे को लगाने के बाद यदि आपके जुएं नहीं खत्म हो रहे तो आप इस नुस्खे का इस्तेमाल 15 दिनों तक लगातार करे, ऐसा करने से आपके सिर के जुएं के साथ लिख भी मर जाएंगी और आपका सिर एकदम से साफ हो जाएगा।