देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1025 नए मरीज मिले, 1866 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे जबकि 32 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट इन पर छपी खबर के अनुसार, नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली शहर में अबतक मिले कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 28 हजार 389 हो गई है।
राजधानी दिल्ली के कुल मामलों में से 1 लाख 10 हजार 931 लोग कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 3 हजार 777 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 12 हजार 265 बेड मरीजों के लिए खाली हैं। बात अगर कोविड केयर सेंटर्स की करें तो यहां 8032 बेड और कोविड हेल्थ सेंटर्स में 408 बेड खाली हैं। दिल्ली में इस वक्त 7778 कोविड मरीज होम आईसोलेशन में हैं।
भारत दुनिया में कोरोना से सबसे कम संक्रमण व मृत्यु दर वाले देशों में: हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि भारत दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे कम संक्रमण और मृत्यु दर वाले देशों में से एक है तथा यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर 63.45 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.3 प्रतिशत है।
इस बीच देश में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 24 घंटे की अवधि में 34,602 के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गयी।
मंत्रालय ने कहा कि स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 8,17,208 हो गयी है।
मंत्रालय ने सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों में कहा गया कि संक्रमण से मृत्यु की दर कम होकर 2.38 प्रतिशत हो गयी है। आंकड़ों के अनुसार भारत में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 49,310 मामले दर्ज किये गये और संक्रमण के मामले बढ़कर 12,87,945 हो गए। वहीं संक्रमण से मौत के 740 नये मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 30,601 हो गयी है।