नई दिल्ली : आपकी शादी हो चुकी है और आपके पार्टनर के साथ रिश्ता वैसा नहीं चल पा रहा है जैसा आपने सोचा था तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। ग्रह नक्षत्र रिश्तों की उम्र बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। रिलेशनशिप में स्पार्क की कमी आपको महसूस हो सकती है या फिर आसपास का माहौल नकारात्मकता से भरा हो। इस सिलसिले में कुछ समय पहले अमेरिका में एक रिसर्च हुई जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि आखिर पति पत्नी के बीच झगड़े क्यों होते हैं? ऐसा क्या कारण है कि साथ रहने का फैसला करने के बाद भी दोनों एक दूसरे की बात से सहमत नहीं होते हैं और घर का माहौल तनावभरा बना रहता है।जानते हैं कि इस रिसर्च में कौन से कारण सामने आएं।इस रिसर्च के अनुसार पति पत्नी के बीच झगड़े का एक कारण उनका जींस भी होता है। व्यक्ति के शरीर का रंग, रूप और व्यवहार उनकी शादीशुदा जिंदगी में बड़ी भूमिका निभाता है। पाया गया कि ये जींस लोगों के वैवाहिक जीवन में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।अमेरिका में कराए गए इस रिसर्च में 1000 करोड़ शादीशुदा कपल्स को शामिल किया गया। ये ऐसे जोड़े थे जिनके बीच में झगड़े होते रहते हैं। रिसर्च के दौरान इन सभी से एक ही तरह के सवाल पूछे गए और इनकी पर्सनल परेशानियों के बारे में सवाल किए गए।रिसर्च में ये पाया गया कि जींस में बदलाव होने की वजह से लोग अपनी मैरिड लाइफ में खुशहाल नहीं रह पाते हैं।
दरअसल ऑक्सिटोसिन रिसेप्टर जीन जो OXTR जीन के नाम से जाना जाता है, ये व्यक्ति के हार्मोन को प्रभावित करता है। इसकी वजह से ही हार्मोन में परिवर्तन आते रहते हैं। इसी कारण लोगों के व्यवहार में भी बदलाव होने लगता है। व्यवहार में होने वाले उतर चढ़ाव से लोगों को मानसिक तनाव होने लगता है जिसका असर सीधे तौर पर पार्टनर पर भी पड़ता है। इस कारण रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं। इस रिसर्च में कुछ कपल्स ऐसे भी थे जो काफी खुश थे और जांच में पाया गया कि उनके अंदर OXTR नामक जीन नहीं है। इससे ये साफ़ हो जाता है कि आपके वैवाहिक रिश्ते की कामयाबी में ये जीन एक बड़ा फैक्टर है।