महाराष्ट्र में 3.47 लाख पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

मुंबई.महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 9895 नए मामलों की पुष्टि हुई और 298 मौत दर्ज की गयी. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,47,502 तक पहुंच चुका है. अब तक 1,94,253 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है. 1,36,980 मरीज सक्रिय हैं और 12,854 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. मुंबई में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 1257 नए मामले सामने आये और 55 लोगों की मौत दर्ज की गयी. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार राजधानी मुंबई में कोरोना मरीजों की कुल संख्‍या 1,05,829 तक पहुंच चुकी है और अब तक कुल 5927 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में रिकार्ड 10,576 नए मामले सामने आये और 280 लोगों की मौत दर्ज की गयी. 5552 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3,37,607 तक पहुंच चुकी है. अब तक कुल 1,87,769 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 12,556 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. वहीं मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1310 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 58 लोगों की मौत दर्ज की गयी. नगर निगम ग्रेटर मुंबई के अनुसार मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,04,572 तक पहुंच चुका था. कुल 75,118 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके थे जबकि 5,877 लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी. महाराष्ट्र में कोरोना के 8,369 नए मरीज सामने आये थे और 246 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी. पुणे जिले में कोरोना के 205 नए मामले सामने आये थे. डॉ भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, पुणे के अनुसार जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 56,621 तक पहुंच गयी थी.

अन्य समाचार